Home Blog आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों का त्वरित करने के दिए निर्देश

आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों का त्वरित करने के दिए निर्देश

0

Instructions given to expedite the pending cases of RBC 6-4

राजस्व का प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

Ro No- 13047/52

प्राथमिकता के साथ करें अभिलेख शुद्धता का कार्य

जिले में बारदाना पर्याप्त, धान खरीदी का कार्य रखें नियमित

कलेक्टर गोयल ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

रायगढ़ / कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर गोयल ने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन जैसे विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अविवादित और विवादित नामांतरण के मामले को प्राथमिकता एवं समय-सीमा का ध्यान में रखते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर गोयल ने राजस्व अभिलेख में आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर, किसान किताब, जेंडर प्रविष्टि के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाए। कलेक्टर गोयल ने तहसीलवार पटवारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए नक्शा बटांकन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अवार्ड पारित होने के पश्चात रिकॉर्ड दुरुस्ती के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नजूल पट्टों के नवीनीकरण की भी जानकारी ली। उन्होंने वसूली पत्रक अंतर्गत भू-राजस्व कर, पंचायत उपकर, शाला भवन उपकर, नजूल भूमि से प्राप्त भू-भाटक तथा आरआरसी की समीक्षा की। उन्होंने वसूली के संबंध में विशेष निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों में विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरण आगामी एक माह में निराकृत करें।
इस अवसर पर प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीडीएस दुकानों से हितग्राही को मिले नियमित अनाज

कलेक्टर गोयल ने कहा कि कई क्षेत्रों में पीडीएस दुकान संचालकों द्वारा अनाज वितरण की शिकायत प्राप्त होती है। उन्होंने सभी एसडीएम को पीडीएस दुकानों से लोगों को निर्धारित एवं नियमित रूप से राशन प्राप्त हो सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पीडीएस दुकानों के भौतिक सत्यापन की स्थिति की जानकारी भी ली।

धान खरीदी के सुचारु संचालन के दिए निर्देश

कलेक्टर गोयल ने कहा कि जिले में बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने सभी एसडीएम को धान खरीदी नियमित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रकबा समर्पण के साथ ही निरीक्षण के दौरान धान स्टॉकिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने बारिश के मद्देनजर उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण कर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here