Home Blog विष्णुदेव सरकार के 1 साल के कुशासन और अत्याचार के खिलाफ

विष्णुदेव सरकार के 1 साल के कुशासन और अत्याचार के खिलाफ

0

Against one year of misrule and atrocities of Vishnudev government

युवा कांग्रेस का हल्ला बोल मुख्यमंत्री निवास घेराव 23 दिसम्बर को

Ro No- 13047/52

जांजगीर-चाम्पा । छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के कुशासन की सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। यह एक वर्ष छत्तीसगढ़ वासियों के लिए काफी दुखःद व चिंताजनक स्थिति भर रहा, प्रदेश में लगातार बढ़ते आपराधिक मामले, नशे के व्यापार में बढ़ोत्तरी, किसानों से की गयी वादाखिलाफी, धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था, बारदाना की कमी, नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ छलावा, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादों, बढ़ती महंगी बिजली दरें, परसा में अडानी समूह द्वारा समय से पूर्व हो रहे अधिक खनन, प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही वादा खिलाफी व प्रदेश के अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर पोस्टर लांच करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानू चिब जी के नेतृत्व में 23 दिसंबर 2024 को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा। उक्त बातें जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री गौरव सिंह, विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला पूर्व एल्डरमेन हीरा उपाध्याय नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेश भोलू यादव इंजी आकाश सिंह की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होने प्रदेश भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से 200 से अधिक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी मैदान के पास आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पिछले 1 साल में युवाओं के भविष्य का नहीं कोई ठिकाना चुनाव पूर्व भाजपा द्वारा मोदी की गारंटी के तहत एक साल के भीतर 1 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था किन्तु विगत 1 वर्ष में न तो 33 हजार शिक्षाकर्मियों की भर्ती की गयी बल्कि उच्च शिक्षा विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए लगभग 1300 पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने की कार्यवाही की जा रही है। हर विभाग में लगातार छठनी की जा रही है इसके विरोध में पूरे प्रदेश में युवाओं द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। राजध गानी बनी छूराधानी – प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के उपरांत राजधानी रायपुर में प्रतिदिन छूरेबाजी की घटनाएँ हो रही हैं। राजधानी रायपुर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अपराध रोकने में प्रदेश भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। आनलाईन खतरनाक चाकूओं की हजारों की संख्या में की गयी जप्ती से कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। अबतक एक साल में राजधानी रायपुर में 6 गोलीबारी और 80 हत्याएं हो चुकी हैं। किसान बदहाल चुनाव पूर्व मोदी की गारंटी के तहत किसानों से प्रतिएकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपये की दर से एकमुश्त पंचायत के माध्यम से खरीदने का वादा किया गया था किन्तु धान के एकमुश्त भुगतान का वादा सरकार भूल चूकी है केवल 2300 रूपये समर्थन मूल्य का भुगतान और 10-12 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदी जा रही है किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है, मंडियों में धान का उठाव अबतक केवल 22 प्रतिशत हुआ है, बारदाने की भारी कमी है। धान की तौलाई में घपला हो रहा है, वहीं सरकार द्वारा रवि फसल में धान लगाने पर जुर्माना देने की बात कही जा रही है। जनसुरक्षा बदहाल डकैती की वारदातें हो रही हैं। जनता में खौफ का माहौल बना हुआ है। कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड, निर्दोष आदिवासियों पर वार, बलौदाबाजार में एस पी कलेक्टर कार्यालय में आगजनी, सूरजपूर में पुलिसकर्मी की पत्नी व बच्ची की हत्या। एक पौधा मां के नाम हसदेव जंगल बाप के नाम पर्यावरण बचाने एक पौधा मां के नाम लगाने का भाजपा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, वहीं हसदेव के जंगल को अपने उद्योगपति मित्र अडाणी के हवाले करते हुए लगभग डेढ़ लाख से अधिक पौधों की कटाई की जा चुकी है। जंगल कटाई का विरोध करने वाले भोले भाले आदिवासियों पर बर्बरतापूर्ण कार्यवाही करते हुए उनकी आवाज को रोका जा रहा है। इस दौरान गुड्डू पठान, दीपक यादव, राहुल राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here