Mahtari Vandan Yojana beneficiaries will be honored on 23rd in the district
नारायणपुर@ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत ध्रुवे ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्यि में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाले महिला हितग्राहियों का सम्मान समारोह एजी सिनेमा हॉल ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही महिलाओं हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के बीपी, शुगर, एनीमिया की जांच की जावेगी एवं उनका आयुष्मान कार्ड वितरण किया जाएगा साथ ही साथ आधार शिविर भी लगाया जाएगा, जहां पर आधार अपडेट करने का कार्य और नवीन आधार बनाए जाने का कार्य किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अन्य विभागों द्वारा स्टाल भी लगाएं जाएंगे। महिलाओं के लिए महिला खेलकूद, रंगोली, व्यंजन, डांस एवं गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन इस सम्मेलन के अंतर्गत किया जाएगा।