Home Blog सुशासन के एक साल : तिल्दा ब्लॉक के कृषक सम्मेलन में किसानों...

सुशासन के एक साल : तिल्दा ब्लॉक के कृषक सम्मेलन में किसानों को ‘विष्णु की पाती’ किया गया भेंट

0

One year of good governance: ‘Vishnu ki Pati’ was presented to farmers in the Krishak Sammelan of Tilda block

रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार के एक साल पूर्ण होने पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत रायपुर जिले के सभी विकासखण्डों में कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में किसानों के नाम मुख्यमंत्री की पाती का वितरण किया गया। सम्मलेन में किसानों को कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, मत्सय विभाग, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं और विगत एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर केयूर भूषण शर्मा उपस्थित थे।

Ro No- 13047/52

मुख्यमंत्री ने बताया कि अन्नदाता किसान भाईयों की खुशहाली और समृद्धि हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पिछले साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गांरटी को भी पूरा करने का काम किया है। किसानों को उनकी मेहनत और उपज का वाजिद मूल्य मिल रहा है। किसानों के चेहरे की मुस्कान ही हमारी संतुष्टि है। पिछले साल शपथ ग्रहण के अंत पखवाड़े के भीतर हमने धान के दो वर्ष के बकाया बोनस की राशि दी है।

किसानों के पाती में उन्होंने यह भी बताया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी के मुताबिक हमने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा। परिणाम स्वरूप पिछले साल रिकार्ड कीमत पर, रिकार्ड समय मे, रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई। बीते खरीफ सीजन में हमने किसान भाइयों के खाते में करीब 49 हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। कृषि को समृद्ध और उन्नत बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here