Home Blog दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल को मिला प्रथम पुरस्कार

दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल को मिला प्रथम पुरस्कार

0

Chudamani Patel got the first prize in the dairy cattle category

सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित

Ro No- 13047/52

रायगढ़ / विकासखंड रायगढ़ के ग्राम-सरवानी में गोपूजन, पशु मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने चरवाहों एवं उत्कृष्ट पशुपालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पशु मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी को रखा गया था। जिसमें घड़ी लाल पटेल का घोड़ा और सुंदरलाल का भेड़ा आकर्षण का केंद्र था। पशुओं के अलग-अलग वर्ग में पुरस्कार भी दिया गया जिसमें दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल को-प्रथम, त्रिलोचन पटेल-द्वितीय एवं नवीन पटेल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। दुधारू पशु वर्ग में ही टीकाराम पटेल, उमाशंकर पटेल एवं चेतन पटेल के गायों को भी पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार शंकर बछिया श्रेणी में रेहलाल पटेल, रोहित पटेल, अजय पटेल, चूड़ामणि पटेल को पुरूस्कृत किया गया। स्वस्थ बछड़ा श्रेणी में सौरभ पटेल एवं बृजेश पटेल को दिया गया। दुधारू भैंस में सौरव पटेल एवं लाल बहादुर को दिया गया, भैंस जोड़ी के लिए हीरासाय निषाद को, भेड़ एवं बकरा प्रजाति में बिहारी लाल सिदार, सुंदरलाल पाव एवं रमेश कुमार को दिया गया। बत्तख में रेशम लाल पटेल, खरगोश के लिए विनय पटेल एवं घोड़ा के लिए घड़ी लाल पटेल को पुरस्कार दिया गया। डॉक्टर पूरन पटेल के द्वारा बताया गया कि पशु पालकों में जागरूकता एवं प्रति स्पर्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शासन के द्वारा पशु मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ विनोद अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री लक्ष्मण नायक, श्री घड़ी लाल पटेल, श्री लोचन पटेल, डॉ.डी.एन चौधरी, डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ पूरन पटेल, डॉ अनिल पटेल, डॉ नरेंद्र नायक, श्री अवधेश पटेल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here