Home Blog थानेदार रजनीश सिंह का एक्शन: सटोरियों पर हुआ प्रहार, सट्टापट्टी लिखने वालों...

थानेदार रजनीश सिंह का एक्शन: सटोरियों पर हुआ प्रहार, सट्टापट्टी लिखने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू

0

Action by Thanedaar Rajneesh Singh: Attack on bookies, action started against those who write betting slips

बिलासपुर। ज़िले के थाना सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया।

Ro No- 13047/52

जिसके परिपालन में थाना सिरगिटटी के द्वारा अवैध कारोबार पर नकेल कंसने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया है, मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम तैयार कर गजरा चौक सिरगिट्टी के पास कार्यवाही की गई।

जहां पर अलग-अलग स्थान स्थान पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पटटी लिखते मिले। आरोपी संतोष यादव पिता मनाराम यादव और दीपक दास मानिकपुरी पिता स्व0 नारायण दास मानिकपुरी निवासी गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी को गिरफ़्तार किया गया।

पृथक-पुथक कुल जुमला रकम 17600 रूपये को आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. की धारा 6(ख),112(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here