Good governance week will run in the district till December 24 under the direction of Collector Kartikeya Goyal
सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
रायगढ़ / कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सुशासन सप्ताह 2024 के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ जन शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए जिले में सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसके तहत विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें तहसीलदारों द्वारा हितग्राहियों के घर पहुंचकर उन्हें देय किसान किताब, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र अथवा पारित राजस्व आदेश की सत्यप्रति प्रदान करना, पीवीटीजी ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, विद्यालयों में सुशासन विषय पर निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता, जिले के एकलव्य विद्यालयों तथा प्रयास विद्यालय में सुशासन विषय पर निबंध लेखन, वाद विवाद, संगोष्ठी एवं पेंशन प्रकरण अथवा अनुकंपा नियुक्ति संबंधी लंबित प्रकरण का नियमानुसार त्वरित निराकरण, महतारी वंदन योजना से समाज में आए आर्थिक एवं सामाजिक विकास संबंधी परिवर्तनों पर प्रदर्शनी के साथ ही महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के नाम पर प्राप्त पाती का हितग्राहियों के बीच वचन जैसे गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
इसी क्रम में आज सुशासन सप्ताह के अवसर पर तहसीलदार श्री विकास जिंदल एवं हल्का पटवारी श्री संतोष साहू द्वारा हितग्राही तहसील तमनार अंतर्गत ग्राम पड़ीगांव निवासी ऐश्वर्या राठिया पिता श्री धनेश्वर राठिया का जाति प्रमाण पत्र एवं जागेश्वर राठिया पिता श्री धनेश्वर का निवास प्रमाण पत्र घर जाकर सौंपा। इसी प्रकार तहसील घरघोड़ा अंतर्गत तहसीलदार घरघोड़ा श्री मनोज कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री सहोदर राम पैंकरा द्वारा जाति प्रमाण पत्र हितग्राहियों को उनके घर पहुंचकर प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए पालकों एवं बच्चों ने प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।