Home Blog मस्तुरी के ग्राम पंचायत कर्रा मे हर घर जल उत्सव मनाया गया

मस्तुरी के ग्राम पंचायत कर्रा मे हर घर जल उत्सव मनाया गया

0

Water festival was celebrated in every household in Masthuri’s Gram Panchayat Karra

मस्तूरी।मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कर्रा मे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विशेष ग्राम सभा का बैठक रखा गया है जिसका संचालन ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा किया गया जिसमे सभी ग्रामवासी का संबोधन एवं अभिवादन करते हुए गांव मे बने पानी टंकी एवं टेपर नल कनेक्शन सहित विभिन्न जरूरी पहलुओं पर चर्चा कर मिशन की कार्यों से सभी लोगो को रूबरू करते हुए ग्रामवासियों की सहमति के साथ ग्राम पंचायत कर्रा विकास खण्ड मस्तुरी जिला बिलासपुर के 621 घरों को नल से शुद्ध पेयजल प्राप्त होने पर गांव को हर घर जल ग्राम घोषित किया गया।

Ro No- 13047/52

इस उत्सव कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मन्नीबाई वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव असीम सेंद्रे, पी.एच.ई विभाग से नोडल अधिकारी श्री पी.के महतो, स्थल सहायक सूर्यकांत, जिला समन्वयक अवनीश धीरी, एवं पंचगण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here