Home Blog इस साल 19.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई का लक्ष्य

इस साल 19.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई का लक्ष्य

0

This year the target is to sow in 19.25 lakh hectare area

राज्य में 12.47 लाख हेक्टेयर में हो चुकी रबी फसलों की बोनी

Ro No- 13047/52

अब तक 1.26 लाख क्विंटल बीज और 1.39 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरित

रायपुर / राज्य में रबी फसलों की बोनी तेजी से जारी है। अब तक 12 लाख 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में चना, गेहू, मटर, अलसी, सरसों, मक्का, रागी सहित विभिन्न रबी फसलों की बोनी हो चुकी है, जो कि इस साल बुआई के लिए निर्धारित 19 लाख 25 हजार हेक्टेयर रकबे का 65 प्रतिशत है। बीते वर्ष रबी सीजन में 18 लाख 61 हजार हेक्टेयर में रबी फसलों की बोनी हुई थी।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रबी फसल के लिए इस वर्ष 2.89 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 1.57 लाख क्विंटल बीज का भण्डारण कर 1.26 लाख क्विंटल बीज वितरित किया गया है, जो भण्डारण का 80 प्रतिशत है।

इसी प्रकार प्रदेश में इस वर्ष रबी फसल के लिए 4.65 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 4.58 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण कर 1.39 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किया गया है, जो कुल भण्डारण का 30 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here