Home Blog साल के आखिरी दिनों जिला शिक्षा अधिकारी धनेलिया ने कि बड़ी कार्यवाही...

साल के आखिरी दिनों जिला शिक्षा अधिकारी धनेलिया ने कि बड़ी कार्यवाही शिक्षकों में मचा हड़कंप

0

In the last days of the year, District Education Officer Dhanelia took a big action, which caused a stir among the teachers

बड़ी कार्रवाई में कौन-कौन है शामिल क्यों पढ़ें पूरी खबर

Ro No- 13047/52

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- जिला शिक्षा अधिकारी
लखन लाल धनेलिया बीजापुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बालक पोर्टाकेबिन चिन्नाकोड़ेपाल में अव्यवस्था एवं अर्धवार्षिक जैसे महत्वूर्ण परीक्षा के दौरान 48 छात्र अनुपस्थित पाये जाने के कारण प्रभारी अधीक्षक बालक पोर्टाकेबिन चिन्नाकोड़ेपाल अमित कोरसा, शिक्षक एल०बी० माध्यमिक शाला तुमनार, को एवं बालक पोर्टाकेबिन दुगईगुड़ा में अव्यवस्था एवं अर्धवार्षिक जैसे महत्वूर्ण परीक्षा के दौरान 18 छात्र अनुपस्थित पाये जाने के कारण ककेम मारैया सहायक शिक्षक एल०बी०, प्राथमिक शाला एर्राबोर, पुसबाका प्रभारी अधीक्षक बालक पोर्टाकेबिन दुगईगुड़ा की दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकते हुए प्रभारी अधीक्षक पद से पृथक किये जाने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार प्रधान अध्यापक कन्या आश्रम शाला चिन्नाकवाली एवं सीमा कुड़ियम प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकवाली, कमल रंजीता प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चिन्नाकोड़ेपाल, रामचन्द्र साहनी प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चेरामंगी, प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, संजय पुनेम प्रधान अध्यापक व प्रभारी अधीक्षक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, कनका एंजा प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकोड़ेपाल को संस्था में अव्यवस्था पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए वेतन आहरण पर रोक लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here