Home Blog अधिवक्ता संघ नारायणपुर ने किया नव पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश एवं मुख्य...

अधिवक्ता संघ नारायणपुर ने किया नव पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का सम्मान

0

Advocate Association Narayanpur honored the newly appointed Additional Sessions Judge and Chief Judicial Magistrate

नारायणपुर@ नारायणपुर न्यायालय में पदस्थ हरेंद्र सिंह नाग अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर का जेपी देवांगन अधिवक्ता के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया। कुमारी प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर का सुश्री क्षमा साहू अधिवक्ता के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया, अधिवक्ता संघ नारायणपुर के सचिव जितेंद्र कुमार शुक्ला के द्वारा शिव प्रकाश त्रिपाठी प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया। न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागणों के मध्य बार एवं बेंच के मध्य एक दूसरे के सहयोग करते हुए सुचारु रूप से मिलकर न्यायिक कार्य किए जाने के संबंध में बातचीत व चर्चा की गई। इस सम्मान समारोह के दौरान अधिवक्ता जे.पी देवांगन, अधिवक्ता जे.एस. राठौर, अधिवक्ता श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला, अधिवक्ता विक्रम राठौर, अधिवक्ता अविनाश देवांगन, अधिवक्ता चंद्र प्रकाश कश्यप, अधिवक्ता दीपक दास, अधिवक्ता क्षमा साहू, अधिवक्ता दीपिका भंडारी, न्यायालय अधिकारीगण में एडीपीओ चंद्रशेखर राव एवं न्यायालय कर्मचारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here