Home Blog कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की गुहार, शीघ्र निराकरण करने का दिलाया भरोसा

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की गुहार, शीघ्र निराकरण करने का दिलाया भरोसा

0

एक सप्ताह के भीतर निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश

नारायणपुर@ कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में

पंकज यादव आमबगीचा नयापारा द्वारा जिले के बेनूर एवं छोटेडोंगर में पोस्ट मार्डम सुविधा प्रदान करने के संबंध में, बसंती रानी धर निवासी बखरूपारा द्वारा गैस सिलेण्डर प्रदान करने, रैनू राम पोटाई ग्राम ईरकभट्टी द्वारा बोर खन्न हेतु आवेदन, समस्त महाविद्यालय की छात्राएं वीरांगना रमोतिन माड़िया कॉलेज नारायणपुर द्वारा हॉस्टल मांग हेतु आवेदन, बलदेव राम मरकाम सेवा निवृत प्रधान अध्यापक ग्राम धौड़ाई द्वारा 7वीं वेतनमान का एरियर्स राशि का अंतिम किस्त रुपये 22950 एवं एफबीपी राशि 18247 दिलवाने, श्रीमती रीना कर्मकार डी.एन.के. कॉलोनी नारायणपुर द्वारा अपनी निजी भूमि विक्रय की अनुमति के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम नेतानार द्वारा वन पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन, सोहन उसेण्डी निवासी बिंजली द्वारा श्रीमती चैतीबाई पति जैतराम एवं रैनीबाई पति एस.आर. दुग्गा लोगों के द्वारा मेरे पिताजी का फर्जी हस्ताक्षर कर कुटरचित तरीके से कुटरचना कर हमारी भूमि का रजिस्ट्री कराने की संबंध में कार्यवाही करने, सरपंच एवं अन्य 04 ग्राम करलखा द्वारा ग्राम करलखा में निवासी स्व. बालसाय पिता स्व. शिवलाल जाति ठेठवार भूमि स्वामी खसरा नम्बर 192 रकबा 0.615 हेक्टेयर भूमिका जांच करने के संबंध में, श्रीमती सुकबती ओझा ग्राम ब्रेहबेड़ा द्वारा भूमि विक्रय करने हेतु, अर्जुन एवं अन्य 05 ग्राम कोहकामेटा कोडे़नार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया परिवार को स्वीकृत आवास अधूरा तत्काल पूरा करवाने, समस्त ग्रामवासी ग्राम बड़गांव द्वारा अतिथि शिक्षक मांग, समस्त ग्रामवासी ग्राम गुमियाबेड़ा द्वारा ओरछा के ग्राम पंचायत नेडनार के ग्रामवासियों को खेती बाड़ी का पट्टा दिये जाने, प्रतिमा गुप्ता ईएमआरएस एकलव्य स्कूल छेरीबेड़ा द्वारा स्पोकन इंग्लिश शिक्षिका को शिक्षण सत्र 2024-25 में पेमेंट नहीं हुआ है पेमेंट भुगतान हेतु ओवदन, राजूराम पोटाई एवं अन्य 03 निवासी खैराभाट द्वारा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संविदा के पद पर सेवा वृद्धि किये जाने के संबंध में, अध्यक्ष और सचिव एवं अन्य 03 ग्राम निवासी खैराभाट द्वारा पर्यटन स्थल शांत सरोवर बिंजली बांध में दो गोताखोर सुरक्षा गार्ड देने व नियुक्ति करने एवं 600 मीटर में बिजली पोल लगाकर विद्युत कनेक्शन देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here