Aamapali residents blocked the road to remove illegal encroachment
पुसौर / पुसौर तहसील क्षेत्र के ग्राम आमापाली में यहां के अवैध कब्जा हटाने रायगढ और पुसौर पहुंच मार्ग को बिते गुरूवार के 8 बजे से चक्का जाम कर दिया जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को रास्ता बदलकर जाना पडा तो कई भारी वाहन वहां घंटो खडे रहे। जानकारी के मुताविक आमापाली के रोड किनारे के बेषकिमती षासकीय जमीन ख.न. 105 रकबा लगभग 80 डिसमिल छोटे झाड जगल भूमि को डुमरपाली निवासी जयप्रकाष पटेल और ओमप्रकाष पटेल ने पिछले कई वर्शो से कब्जा कर मकान बना चुका है जिसे हटाने के लिये यहां के पंचायत प्रबंधन एवं ग्रामवासियों ने कई बार तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था लेकिन कब्जा हटाने की कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उक्त ग्रामवासियों ने तहसील एवं थाना को ज्ञापन सौपते हुये चक्का जाम करने की सुचना दी और चक्का जाम कर दिया। बाधित हो रहे आवागमन को देखते हुये पुसौर राजस्व विभाग नायब तहसीलदार पंकज मिश्रा की अगुवाई में कार्यवाही हरकत में आया और तत्काल 2 जेसीपी लगवाकर अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही की गई। जब तक जेसीपी से अवैध कब्जा को हटाया नहीं गया तब तक आमपाली के ग्रामवासी रोड को अवरूद्ध कर दिया इस बीच जुटमिल पुलिस और नायब तहसीलदार ने रास्ता छोडने की बात कई बार की लेकिन उक्त ग्रामीणों ने नहीं मानी। और अंततः कब्जा हटने के बाद ही आवागमन सुलभ हो सका।