Second phase of district level orientation training of Mathematics lecturers by DIET Dharamjaigarh
रायगढ़।संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले के सभी 7 विकास खण्ड धर्मजयगढ़, खरसिया, लैलूंगा , तमनार, घरघोड़ा, रायगढ़ और पुसौर , के हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के गणित पढ़ाने वाले व्याख्याताओं का तीन दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धरमजयगढ़ जिला-रायगढ़ (छ.ग.) के द्वारा 9 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। आज प्रथम दिवस में डाईट के प्राचार्य श्री अनिल कुमार पैंकरा उपस्थित रहकर प्रशिक्षण की शुभारंभ कर प्रशिक्षण में गणित पढ़ाने वाले व्याख्याताओं को NEP 2020 के तहत जिले के सभी व्याख्याताओं को 50 घंटे प्रशिक्षण अनिवार्य रूप लिए जाने बारे में बताया गया। जिसमें 4 दिवस ऑनलाइन एवं 3 दिवस ऑफलाइन प्रशिक्षण लिया जाना है। इसके पूर्व हिन्दी, भौतिकी, गणित, जीवविज्ञान , रसायन एवं कला समुह विषय के व्याख्याताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। कुमार गवेल एवं अकादमिक सदस्य भूषण प्रधान, बृजेश द्विवेदी, संतोष पटेल, विजय गुप्ता, सपन मंडल, अजित नायक एवं वित्त प्रभारी तरूण जांगड़े, अश्विन भगत भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण प्रभारी के द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित विस्तुत दिश निर्देष तथा प्रशिक्षण के आवश्यकता पर विशेष चर्चा की गई। श्री गवेल जी ने बताया जिले मे हाल ही में माध्यमिक शालाओं के 900 शिक्षकों का विषय आधारित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न्न किया जाना है। राज्य स्तर से प्रशिक्षित DRG श्री बी. एल. गुप्ता जी मुकुंददेव गुप्ता शा.उ.मा.वि.लोईंग, श्री जी . के. त्रिपाठी जी शा.उ.मा.वि.बरलिया एवं श्री लेखराज खूंटे जी शा.उ.मा.वि.कापु द्वारा गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षण में तीनो प्रशिक्षको द्वारा NEP2020, NCF2022, सतत व्यवसायिक विकास(CPD), सतत विकास के लक्ष्य (SDG), विषयगत ICT के उपयोगिता, बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ सही समय पर केरियर काउंसिलिंग लगातार करने पर जोर दिया गया।
![](https://kirandoot.com/wp-content/uploads/2024/12/D_GetFile.jpg)
![](https://kirandoot.com/wp-content/uploads/2024/09/4.jpeg)
![](https://kirandoot.com/wp-content/uploads/2023/12/1-1-750x567.jpg)
![](https://kirandoot.com/wp-content/uploads/2024/01/4.jpg)
आज प्रशिक्षण के प्रथम दिवस आनलाईन प्रशिक्षण में समुह वार दिये असाइंमेंट को चर्चा परिचर्चा कर सभी समूह अपने अपने प्रस्तुतीकरण दिये। पाठ्यक्रम, ब्लुप्रिंट, मुल्यांकन के साथ-साथ बच्चों के मानिसक स्तर पर भी गहन विचार विमर्श किए गए और परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने पर सभी को उत्कृष्ट कार्य करने पर बल दिया गया और उन सभी असाइंमेंट पर गहन चर्चा परिचर्चा कर सामूहिक प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रशिक्षण में जिले भर में पदस्थ 56 व्याख्याता उपस्थित रहे जिसमें नव पदस्थ व्याख्याता और हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी लंबे अनुभव रखने वाले भी थे, सभी लोग अपने ज्ञान व अनुभव को साझा कर सभी में शिक्षण कौशल व समझ विकसित करने का प्रयास प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकरी प्राचार्य डाईट धर्मजयगढ़ की ओर से DRG बी.एल.गुप्ता लोईंग द्वारा दिया गया।