Home Blog  चारामा पुलिस चला रही यातायात जागरूकता अभियान ।

 चारामा पुलिस चला रही यातायात जागरूकता अभियान ।

0

Charaama Police is running traffic awareness campaign.

थाना चारामा , जिला -उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
दिनांक-11.01.2025

Ro No- 13047/52

 स्कुली छात्र छात्राओं के साथ निकाला नगर में यातायात जागरूकता रैली
 पुलिस कर रही वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करने की अपील।
 वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की अपील
 मोबाईल फोन का उपयोग न करने दी समझाईष

श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी के नेतृत्व
वर्तमान समय में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मददे नजर लोगों को हो रही जान माल की नुकसान से बचने के लिये यातायात जागरूकता पखवाडा में थाना चारामा पुलिस द्वारा नगर चारामा में लोगों एवं वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने अपील किया गया ।

दिनांक 11.01.2025 को थाना चारामा पुलिस ने नगर चारामा में यातायात जागरूकता अभियान के तहत षासकीय बालिका उच्च0 माध्यमिक ष्षाला चारामा में सभा का आयोजन कर विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थीयों एवं षिक्षको को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया साथ ही वर्तमान समय में हुए नये कानूनी प्रावधानों के परिवर्तन के बारे में ंजानकारी दिया गया ।

चारामा पुलिस द्वारा चारामा में स्कुली छात्राओं के साथ रैली निकाल कर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को एवं दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाते के समय आवष्यक रूप से हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहन कर वाहन चलाने एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठने समझाईष दिया गया , वाहन चालन के समय मोबाईल फोन का उपयोग नही करने सलाह देते हुए वाहन तेज गति से न चलाने अपील किया गया । साथ ही यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन का बीमा आवष्यक रूप से कराकर उसके फायदा एवं बीमा नही होने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया ।

लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए वाहन स्वामीयों को समझाईष दिया गया कि बिना ड्रायविंग लायसेंसी वाहन चालको को वाहन चलाने न दे एवं परिजनों से अपील किया गया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने समझाईष दिया गया ।

उक्त जागरूकता अभियान रैली में में निरीक्षक दिलेष्वर चंन्द्रवंषी, प्र0आर0 पचकौड सोरी , म0आर0 सुकलेष्वरी कोर्राम, म0आर0 ममता मण्डावी , विदया मण्डवी , आर0 मनोहर नेताम, सुरेन्द्र भास्कर थाना चारामा एवं षासकीय बालिका उच्च0 माध्यमिक षाला चारामा के छात्र एवं षिक्षको का विषेड्ढ योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here