Police arrested the youth who created ruckus
थाना चारामा , जिला -उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
दिनांक-11.01.2025
करता था आये दिन अपने ही घर मे अभद्र व्यवहार
श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी के नेतृत्व क्षेत्र मे कानून व्यवस्था एवं षांति व्यवस्था बनाये रखने अपराध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के उपर अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के दिषा निर्देष पर थाना चारामा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अनावेदक राकेष कुमार गावड़े के विरूद्व प्रतिबंधात्क धाराओं के तहत कार्यवाही किया ।
मामले मे आज दिनांक 11.01.25 को आवेदक थाना चारामा में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लडका राकेष कुमार गावड़े द्वारा रोज रोज पैसा की मांग करता है एवं ष्षराब के नषे में स्वयं एंव इसके पत्नि को झगडा विवाद कर गाली गलौच कर मारपीट कर रहा है कि रिपार्ट पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदक के सकुनत पहुचकर जांच किया गया जो अनावेदक राकेष कुमार गावड़े पिता दरियाब गावड़े उम्र 26 साल निवासी चारभाटा जो घर पर ही अपने माता पिता को पुलिस के सामने गाली गलौच कर मारने पीटने पर उतारू हो रहा था जिसे समझाने का प्रयास किया गया न मान रहा था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं उसके खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस , 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधित करने के लिये इस्तगांषा तैयार कर श्रीमान तहसील न्यायालय चारामा में पेष किया गया ।
उक्त कार्यवाही मेंनिरीक्षक दिलेष्वर चंन्द्रवंषी, उप निरीक्षक रनेष सेठिया, प्र0आर0 पचकौड सोरी , आर0 मनोहर निड्ढाद थाना चारामा का विषेड्ढ योगदान रहा ।
अनावेदकः-राकेष कुमार गावड़े पिता दरियाब गावड़े उम्र 26 साल निवासी चारभाटा थाना चारामा