Home Blog रामकृष्ण मिशन आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

रामकृष्ण मिशन आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

0

National Youth Day was celebrated with great enthusiasm in Ramakrishna Mission Ashram

नारायणपुर@ सम्पूर्ण भारत में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा के तहत आज रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:10 बजे स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रपट की पूजा अर्चना और उनकी मूर्ति से सुसज्जित वाहन के नगर भ्रमण से हुई। इस रैली में लगभग 7,000 विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे झंडे और स्वामी विवेकानन्द जी की वाणी वाले पोस्टर हाथ में लेकर प्रभात फेरी की शोभा बढ़ाई।

Ro No- 13047/52

राष्ट्रीय युवा दिवस रैली का स्वागत नगरवासियों और व्यापारियों द्वारा किया गया, जबकि रैली में सम्मिलित लोगों को चाकलेट, केला, चलेबी, बिस्किट और बूंदी पैकेट वितरित किए गए। रैली के पश्चात आश्रम के विशाल मंच पर व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 11,000 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और वन मंत्री श्री केदार कश्यप उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री केदार कश्यप ने की, जबकि कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

सभा के दौरान, विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक विचारों पर आधारित भाषण दिए और उनकी ओजस्वी वाणी का पाठ किया। कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन के संन्यासियों और शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ की शिक्षिका डॉ. श्रीमती संगीता शर्मा और सुश्री अनामिका घोष ने किया। कार्यक्रम के समापन के बाद, दोपहर 12:15 बजे सभी विद्यार्थियों और आगंतुकों को भोजन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानन्द के जयकारों के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here