Police crackdown on illegal liquor: 86 liters of Mahua liquor seized in Kotwali, Jute Mill, Kharsia, Gharghoda, Punjipathra operations, 06 accused arrested
रायगढ़ । जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में 86 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 15,650 रुपये है। इस दौरान 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।





जूटमिल पुलिस की नेतनागर में दो बड़ी कार्रवाई
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेतानगर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 55 लीटर महुआ शराब बरामद की। पहली कार्रवाई में भूरू मिर्धा (40) को 20 लीटर महुआ शराब (कीमत 4,000 रुपये) के साथ पकड़ा गया। दूसरी घटना में मिश्रीलाल मिर्धा (40) को 35 लीटर शराब (कीमत 5,500 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्रवाही की गई है । शराब रेड कार्रवाई में टीआई मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक शिव वर्मा, आरक्षक सुशील यादव, शशिभूषण, लखेश्वर पुरसेठ, नरेश रजक, बंशी लाल रात्रे शामिल थे ।
खरसिया पुलिस की तत्परता
थाना खरसिया पुलिस ने ग्राम तुरेकेला में घेराबंदी कर चमरा राम सारथी (42) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 लीटर महुआ शराब (कीमत 2,400 रुपये) जब्त की गई।
घरघोड़ा पुलिस का योगदान
घरघोड़ा थाना पुलिस ने ग्राम फगुरम में शराब तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तम चौहान (38) को 7 लीटर महुआ शराब (कीमत 1,050 रुपये) के साथ पकड़ा।
पूंजीपथरा पुलिस की सक्रियता
थाना पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम गेरवानी लोहरापारा में गजानंद अगरिया के घर छापा मारकर 7 लीटर महुआ शराब (कीमत 700 रुपये) जब्त की।
कोतवाली पुलिस की सख्ती
कोतवाली पुलिस ने ग्राम लाखा में पेट्रोलिंग के दौरान छबिल कुमार नायक (37) को 10 लीटर महुआ शराब (कीमत 2,000 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया।
जिले में पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाइयों से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान को जारी रखने का निर्देश देते हुए इसे पूरी सख्ती से लागू करने पर जोर दिया है। पुलिस का यह अभियान तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संदेश देता है।