On the first day of nomination, 7 people bought applications for Nagarpalika Kanker
उत्तर बस्तर कांकेर, 22 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु आज से नाम निर्देशन पत्र का वितरण प्रारंभ हो गया है। आज प्रथम दिवस नगर पालिका परिषद कांकेर के लिए सात लोगों ने नाम निर्देशन पत्र पार्षद पद हेतु खरीदे।
Ro.No - 13073/159





उल्लेखनीय है कि नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन के पत्र का विक्रय 22 जनवरी से प्रांरभ हो गया है, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 29 जनवरी तथा नाम वापसी की तिथि 31 जनवरी दोपहर 03 बजे तक, मतदान तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी को होना तय है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए सुबह 10 से सायं 5.30 बजे तथा 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं।