Home Blog भाजपेईयों को एक सुत्र में पिरोने प्रभारी सतीष बेहरा ने लिया बैठक

भाजपेईयों को एक सुत्र में पिरोने प्रभारी सतीष बेहरा ने लिया बैठक

0

In-charge Satish Behera held a meeting to unite the BJP members

पुसौर / प्रदेष में चुनावी घोशणा होने के बाद पुसौर क्षेत्र में जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत पुसौर के चुनाव में अधिक से अधिक से भाजपा प्रत्याषीयों की जीत हो इसके लिये चुनाव प्रभारी सतीश बेहरा एवं पुसौर मंडल के अध्यक्ष जैमिनी गुप्ता एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों के बीच संभावित प्रत्याषियों की एक बैठक हुआ इसमें खासकर नगर पंचायत पुसौर जो कि दलीय आधार पर चुनाव होता है इसके लिये फोकस किया गया। बहरहाल पार्टी द्वारा टिकिट की घोशणा नहीं होने से सभी भाजपेईयों को एक सुत्र में पिरोने की कवायद की जा रही है ताकि मतदान ज्यादातर भाजपा के पक्ष में हो सके। बैठक में सम्मिलित सभी संभावित प्रत्याषियों एवं आम कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से यह स्वीकार किया कि टिकिट किसी को भी मिले भाजपा के पक्ष में अधिक से वोट दिलाने का समुचित प्रयास करेंगे जिससे कि अपने प्रत्याषियों की जीत सुनिष्चित हो सके। उक्त बैठक में तकरीबन 150 लोगों की संख्या रही जो अपने अपने क्षेत्र के भाजपा संगठन पदाधिकारी के साथ साथ संवेधानिक पद में भी है। उपस्थित सभी लोगों ने किसी भी प्रकार का कोई षिकवा षिकायत किये बगैर एक स्वर में भाजपा के पक्ष में वोट कराने की अपील को देखते हुये इनका चुनाव प्रभारी सतीष बेहरा एवं मण्डल अध्यक्ष जैमिनी गुप्ता ने सराहना किया एवं पीठ भी थपथपाई।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here