Aakash Mishra’s vigorous campaign: 4 Panchayats per day
पुसौर / पुसौर क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से चुनाव लडने के लिये ग्राम कलमी स्थित बाबा गुप्तेष्वर में जलाभिशेक कर अपने समर्थकों के साथ आषीर्वाद लेने के बाद धुंआधार प्रचार करना प्रारंभ कर दिया है। जानकारी के मुताविक आचार संहिता सोमवार 3 बजे लगने के बाद ही उसी दिन 3 ग्राम पंचायतों का दौरा किया जहां लोगों से मिले और उनके मुलभुत समस्याओं को जानकारी लेते हुये चुनाव में जीताने के बाद उसे पुरा करने का आष्वासन दिया इसी कडी में मंगलवार को तरडा, त्रिभोना, ओडेकेरा एवं सराईपाली तथा बुधवार को मचिदा टिनमिनी, बारडोली एवं छिछोर उमरिया का दौरा किया जहां लोगों का इन्हें भरपुर समर्थन मिल रहा है और लोगों द्वारा तहे दिल से आषीर्वाद करने का आष्वासन भी दे रहे हैं। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि ये नंदेली हाउस के एक दम करीबी होने के साथ ही कांग्रेस के प्रदेष सचिव एवं कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व से सीधा संबंध रखते हैं ऐसे स्थिति में कांग्रेस का इन्हें पुरा पुरा समर्थन है इसलिये नामांकन दाखिल करने के पुर्व ही इनका वोट के लिये प्रचार प्रसार गंभीरता के साथ जारी हो चुका है और लोगों का समर्थन भी मिलने लगा है।




