Home Blog नाम निर्देशन के चौथे दिन नगरपालिका कांकेर में पार्षद के लिए 09...

नाम निर्देशन के चौथे दिन नगरपालिका कांकेर में पार्षद के लिए 09 और अध्यक्ष पद हेतु 02 ने खरीदे आवेदन

0

On the fourth day of nomination, 09 people bought applications for councillor and 02 for president in Nagarpalika Kanker

पार्षद पद हेतु 08 ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

Ro.No - 13073/159

उत्तर बस्तर कांकेर, 25 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु नाम निर्देशन पत्र का आज चौथे दिवस नगरपालिका परिषद कांकेर अंतर्गत पार्षद के लिए 09 और नगरपालिका अध्यक्ष हेतु 02 सम्भावित अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। नगर पालिका परिषद कांकेर अंतर्गत पार्षद पद हेतु आज 08 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 29 जनवरी तथा नाम वापसी की तिथि 31 जनवरी दोपहर 03 बजे तक, मतदान तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी को होना तय है। नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए सुबह 10 से सायं 5.30 बजे तथा 03 बजे तक नाम-निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं। इसी तरह जिले की नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर में भी नाम-निर्देशन पत्र के विक्रय एवं भरे हुए प्रपत्र को प्राप्त की प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here