Home Blog  02 बालिकाओं का अपहरण करने वाला आरोपी चन्द घण्टों में पुलिस के...

 02 बालिकाओं का अपहरण करने वाला आरोपी चन्द घण्टों में पुलिस के गिरफ्त में ।

0

The accused of kidnapping 02 girls was arrested by the police within a few hours.

दिनांक 25.01.2025

Ro.No - 13073/159

थाना कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)

पुलिस के सतर्कता से घटना का आरोपी फरार होने से पहले गिरफ्तार।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/01/2025 को प्रार्थी देवेन्द्र उईके पिता सुरेश उईके उम्र 35 वर्ष निवासी थाना कांकेर जिला कांकेर ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक पुत्री व पुत्री की सहेली दिनांक 23/01/2025 के रात्रि 03/00 बजे गांव से नाचा कार्यक्रम देखकर घर वापस आ रहे थे कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 32/2025 धारा 137(2), 75(2) भारतीय न्याय संहिता 2025 कायम कर जांच पता तलाश व विवेचना में लिया गया। प्रककरण के विवेचना दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलेसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कंाकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कंाकेर से टीम गठित कर प्रार्थी एवं गवाहों का कथन दर्ज किया गया है। विवेचना के दौरान दिनांक 25/01/2025 को थाना कांकेर में बरामद कर गवाहों के समक्ष दस्तयाब किया। नाबालिक बालिकाओं से पूछताछ कर महिला अधिकारी द्वारा सादी वर्दी में कथन लिया गया। जो अपने अपने कथन में बताये कि दिनांक 23/01/2025 के रात्रि 03.00 बजे नाचा कार्यक्रम देखकर वापस आ रहे थे गांव के रास्ते में गांव के बनवारी सिन्हा चाचा अपने मोटर सायकल से आ रहे थे जिसे देखकर घर छोड़ दो बोले तब बनवारी चाचा अपने मोटर सायकल में बैठो बोले और मोटर सायकल को घर के पास न रोककर आगे बढ़ा दिये और स्कूल के पीछे लेजाकर अश्लील बातें और अश्लील हरकते दोनों के साथ करने लगा तब दोनो अपने आप को छुड़ाकर भागे और भागते-भागते गिर गये गिरने से दोनों के घुटने में चोट लगा प्रकरण में धारा 137(2), 75(2),ठछै, 8 पाक्सो एक्ट का घटित होना पाये जाने से प्रकरण के आरोपी बनवारी सिन्हा पिता गुलेश्वर सिन्हा उम्र 33 वर्ष साकिन ढेकुना थाना कांकेर जिला उ.ब. कांकेर को मुखबिर के सूचना पर तत्काल थाना से पुलिस टीम रवाना कर आरोपी बनवारी सिन्हा को फरार होने से पहले घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक गीतेश्वर कुलदीप एवं महिला प्र.आरक्षक, हितेश्वरी चेलक व आरक्षक मुनेश सोरी का अहम भूमिका रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here