Home Blog 34 कर्मचारीयों को उनके मेहनत और निश्ठा का मिला प्रषस्ति पत्र

34 कर्मचारीयों को उनके मेहनत और निश्ठा का मिला प्रषस्ति पत्र

0

34 employees received certificates for their hard work and dedication

पुसौर /  पुसौर जनपद सीईओ अभिशेक बनर्जी एवं उनका स्टाफ ने जिला प्रषासन के मार्गदर्षन पर गणपर्व को पंचायत चुनाव के आचार संहिता के बीच अपने जनपद के पुर्व अध्यक्ष सुषील भोय, उपाध्यक्ष गोपी चैधरी सहित अन्य जनपद सदस्य के साथ मनाया जहां षासन के योजनाओं को मुर्तरूप देने के साथ ही चुनाव कार्य को बखुबी संपादन करने के एवज में उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें विकास विस्तार अधिकारी नरेन्द्र कुलमित्र, ब्रजबंधु पटेल सहा.वि.वि.अ. ऋशिकेष पटेल, अमित ग्रायकर, करारोपण अधिकारी भुवनेष्वर सिदार, उप अभियंता राधिका पटेल, लिपिक राजेन्द चैधरी, टीए लक्ष्मीनारायण कंवर , सितला सिदार, युधिश्ठिर गुप्ता, कम्पयुटर आपरेटर योगेष राव, टीकाराम पटेल, पंकज प्रधान, दीपक सिदार, सचिवों में लक्ष्मीनारायण साव, षैलेन्द्र गोयल, मोहर प्रसाद पटेल, प्रेमलाल सा, नरेष साव, जयकिषोर महाणा, ओमप्रकाष गुप्ता, सुदामा भोय ओकार सिदार, रूपलाल चैहान, विराट मिरधा, भुवनेष्वरी प्रधान। रोजगार सहायकों में प्रमोद यादव, यादव कुमार बघेल व सुरेष खडिया तथा विहान से जुडे श्रीमती ममता गुप्ता, कल्पना प्रधान, पार्वती भुईया, सत्यभामा प्रधान, रथमती निशाद, सोना पाईक, ज्योत्सना गुप्ता कंचन चैहान तथा कु. ऋतु प्रधान को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में आरईएस के प्रभारी एसडीओ सुश्री बिन्दु डनसेना सहित अन्य विभाग के लोग भी षामिल रहे वहीं कुछ कार्यालय सहायकों के लापरवाही और बदमिजाजी पर चर्चा होते पाया गया।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here