Home Blog 1070586 मतदाता बनायेंगे ग्रामीण सरकार, सराईपाली लटका अधर में

1070586 मतदाता बनायेंगे ग्रामीण सरकार, सराईपाली लटका अधर में

0

1070586 voters will form a rural government, Saraipali hangs in the balance

पुसौर / पुसौर जनपद क्षेत्र के 89 पंचायतों में पंच सरपंच, बीडीसी व डीडीसी हेतु संबंधित प्रत्याषियों द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया जा रहा है और इन प्रत्याषियो को ताज पहनाने वाले 1070586 मतदाता है। बिते दो दिन में प्रत्याषियो द्वारा प्रस्तुत नामांकन आवेदनों की संख्या में पंच में 152, सरपंच में 25 तथा बीडीसी के निरंक है। पुसौर जनपद क्षेत्र में कुल वार्डो की संख्या 1181 है वहीं नवीन पंचायत सराईपाली का सरपंच चुनाव अधर में लटका है चूंकि आरक्षण के आधार पर यहां संबंधित केटेगरी का कोई केन्डीडेट ही नहीं है। बहरहाल उक्त पंचायत के 10 वार्डो में पंच पद का निर्वाचन कार्य जारी है। बताया जाता है कि सरपंच पद हेतु आरक्षित एसटी जाति का कोई परिवार यहां नहीं है 2011 के सर्वे के आधार पर यह आरक्षण हुआ है जिनके पलायन कर जाने से उस जाति का उम्मीदवार अब नहीं है ऐसे स्थिति मे आरक्षण के विशय में प्रदेष स्तर पर अध्ययन जारी है जिससे कि इसका कोई हल निकाला जा सके। कुछ लोगों का मानना है कि चुने गये पंच यहां अपना उप सरपंच बनायेंगे जिसके जरिये पंचायत का कार्य संचालित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here