Home Blog त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 : जिला पंचायत सदस्य के लिए 9 तथा...

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 : जिला पंचायत सदस्य के लिए 9 तथा विभिन्न विकासखण्ड में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 101, सरपंच के लिए 528 तथा पंच के लिए 3296 नाम निर्देशन पत्र किया गया दाखिल

0

Three-tier Panchayat General Election 2024-25: Nomination papers were filed for 9 district Panchayat members, 101 for Janpad Panchayat members in various development blocks, 528 for Sarpanch and 3296 for Panch

रायगढ़ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु लिए जा रहे नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत जिला पंचायत रायगढ़ में जिला पंचायत सदस्य सहित 7 विकासखण्ड में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा रहा है। जिसमें 30 जनवरी की स्थिति में जिला पंचायत सदस्य के लिए 9 तथा जिले के विभिन्न विकासखण्ड में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 101, सरपंच के लिए 528 तथा पंच के लिए 3296 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

Ro.No - 13073/159

जिला पंचायत सदस्य के लिए 18, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 159, सरपंच के लिए 550 तथा पंच के लिए 7497 पदों के लिए निर्वाचन होना है। जिसके तहत जिला पंचायत रायगढ़ में अब तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। इसी प्रकार अब तक रायगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के लिए 21, सरपंच के लिए 130, पंच के लिए 662 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के लिए 6, सरपंच के लिए 103, पंच के लिए 638, विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के लिए 9, सरपंच के लिए 51, पंच के लिए 368, विकासखण्ड घरघोड़ा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11, सरपंच के लिए 18, पंच के 130, विकासखण्ड तमनार अंगर्तत जनपद पंचायत सदस्य के लिए 5, सरपंच के लिए 34, पंच के लिए 283, विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के लिए 22, सरपंच के लिए 77, पंच के लिए 442 एवं विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के लिए 27, सरपंच के 115, पंच के लिए 773 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here