Home Blog लोहे का चापड़ दिखाकर आमजनों को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लोहे का चापड़ दिखाकर आमजनों को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से लोहे का चापड़ किया गया जप्त

Ro.No - 13073/159

आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय किया गया पेश

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। दिनांक 02.02.2025 को थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई कि लाल खदान महमंद में गणेश पासी नामक व्यक्ति लोहे का चापड़ लेकर आमजनों को डरा धमका रहा है कि सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा (भापुसे )को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी गणेश पासी को लाल खदान महमंद से पकड़ा गया। जिसके कब्जे से लोहे का चापड़ जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

*नाम आरोपी:-*
1. गणेश पासी पिता परदेशी पासी उम्र 30 साल पता लालखदान बाजारपारा थाना तोरवा बिलासपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here