Home Blog भाजपा ने कांकेर जिले के बागियों को दिखाया पार्टी से बाहर का...

भाजपा ने कांकेर जिले के बागियों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

0

BJP showed the rebels of Kanker district the way out of the party

कांकेर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कांकेर जिले के निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है । उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने दी है ।

Ro.No - 13073/159

नगर पालिका परिषद कांकेर क्षेत्र से जागेश्वरी साहू पूर्व पार्षद, नगर पंचायत चारामा क्षेत्र से लोकेश बारसागढे पूर्व पार्षद, नंदकिशोर गौतम पूर्व पार्षद, आबिदा बेगम पूर्व पार्षद, लोकेश नागवंशी पूर्व पार्षद, नगर पंचायत पखांजूर से नारायण हालदार, पीयुष मण्डल, चंचल विश्वास, प्रवीण मिस्त्री, परितोष पाल, प्रशांत कर्मकार, शिवानी हालदार, राजा शील, अपराजिता मण्डल आदि ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here