Home Blog मस्तूरी जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 में नागेंद्र राय को मिला अपार जनसमर्थन,...

मस्तूरी जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 में नागेंद्र राय को मिला अपार जनसमर्थन, जीत तय मानी जा रही, ग्राम कर्रा में सघन जनसंपर्क, जनता ने दिया भरपूर समर्थन

0

Nagendra Rai got immense public support in Masturi district area number 12, victory is considered certain, intensive public relations in village Karra, public gave full support

मस्तूरी। मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से प्रत्याशी नागेंद्र राय ने ग्राम कर्रा में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और समर्थक उनके प्रचार अभियान में शामिल हुए। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर नागेंद्र राय के सामने खुलकर अपनी बात रखी और उन्हें समर्थन देने का संकल्प लिया।

Ro.No - 13073/159

तानाशाही प्रशासन और मूलभूत सुविधाओं का अभाव

नागेंद्र राय ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि क्षेत्र में तानाशाही प्रशासन के कारण लोगों का शोषण हो रहा है। कई गांवों में सड़क, नाली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी वर्षों से बनी हुई है। उन्होंने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।

गांव के तालाब पर कब्जा, खेल सुविधाओं की कमी

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नहाने और धोने के लिए एकमात्र तालाब है, जिसे अवैध रूप से घेरकर रखा गया है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, खेल प्रेमियों ने स्टेडियम की मांग उठाई, ताकि स्थानीय खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं के साथ अभ्यास कर सकें।

नागेंद्र राय पर बढ़ा विश्वास, जीत तय

ग्रामीणों ने कहा कि जो भी इन समस्याओं को दूर करेगा, वे उसी का समर्थन करेंगे। नागेंद्र राय ने जनता को आश्वस्त किया कि वे जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। भारी जनसमर्थन को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि नागेंद्र राय की जीत तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here