Home Blog शहीद जवानों को दी गई शहीद वाटिका में गार्ड ऑफ ऑनर सहित...

शहीद जवानों को दी गई शहीद वाटिका में गार्ड ऑफ ऑनर सहित श्रद्धांजली

0

Tribute was paid to the martyred soldiers with guard of honour at Shaheed Vatika

छत्तीसगढ़ के डीजीपी, कलेक्टर विधायक, पूर्व मंत्री जिला अध्यक्ष बीजेपी पहुंचे

Ro.No - 13073/159

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के सबसे बड़े नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 11 महिला, 20 पुरुष माओवादी सहित कुल 31 वर्दीधारी माओवादियों के शव पुलिस ने किया बरामद । इस संबंध में बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने शाम चार बजे पुलिस अधीक्षक आफिस पीछे कांफ्रेंस हाल में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मारे गए 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है, शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है ।

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव एवं एसटीएफ के आरक्षक बासित रावटे बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए । शहीद जवानों के पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया गया, शहीद जवानों को नये पुलिस लाईन स्थित शहीद वाटिका में पहले श्रद्धांजली दी गई । गृह ग्राम पार्थिव शरीर रवाना किया गया।

वही घायल 2 जवान

जवानों को Indian Air Force (भारतीय वायु सेना) द्वारा airlift किया गया । घायल जवानों की हालत अब खतरे से बाहर है और Raipur में बेहतर इलाज जारी है ।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर DRG/Bastar Fighters/STF की टीम नेशनल पार्क एरिया रवाना हुई थी। जंगल में टीएससी एसजेडसीएम बंडी प्रकाश, भास्कर व मद्देड़ /नेशनल पार्क एरिया कमेटी के एससीमए बुचन्ना, एसीएम कृष्णा, एसीएम अजीत के साथ 40-45 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति/ 09/02/2025 को प्रातः लगभग 08:00 बजेथा ना मद्देड – फरसेगढ़ बॉर्डर एरिया के मध्य जंगल पहाड़ में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 3-4 बजे तक रूक-रूक कर चलती रही ।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 40 दिनों में कुल 65 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l

सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG / STF / CoBRA / CRPF / BSF / ITBP / CAF/ Bastar Fighters एवं अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। शहीद जवानों का बलिदान हमारे संकल्प के लिए प्रेरणा होगा l प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे l

उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी जिला बीजापुर अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप जिला बीजापुर में विगत 40 दिनों में कुल 56 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये, माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है ।

मुठभेड़ में मारे गये 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है, शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है ।

हुंगा कर्मा, डीव्हीसीएम, वेस्ट बस्तर डिवीजन, ईनाम 08.00 लाख, 2.मंगु हेमला, निवासी सावनार, थाना गंगालूर, पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर, ईनाम 05.00 लाख ईनाम, 3.सुभाष ओयाम, एसीएम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख, 4.सन्नू, एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख, 5.रमेश, नेशनल पार्क एरिया, पार्टी सदस्य, ईनाम 02.00 लाख

श्रद्धांजलि में रहे मौजूद

छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरूण देव गौतम, कलेक्टर संबित मिश्रा, विधायक विक्रम शाह मंडावी, पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, सीआरपीएफ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here