Home Blog ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ में प्रधानमंत्री ने बताए माइंड एंड हेल्थ मैनेजमेंट के...

‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ में प्रधानमंत्री ने बताए माइंड एंड हेल्थ मैनेजमेंट के उपाय

0

In “Pariksha Pe Charcha” the Prime Minister told the measures for mind and health management

जिले के विद्यार्थियों से चर्चा के माध्यम से प्रबंधन से हुए अवगत

Ro.No - 13073/159

उत्तर बस्तर कांकेर, 10 फरवरी 2025/ ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज पीएम श्री शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय कांकेर में सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार से जिले के प्रत्येक हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में ’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया, जिसमें जिले के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रों से सीधे संवाद करते हुए परीक्षा के भय एवं तनाव से दूर रहने, परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाने की सलाह दी गई और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के गुण बताए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 60 हजार से अधिक बच्चों ने लाईव कार्यक्रम देखा। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा की गई थी। ताकि सभी विद्यार्थी लाईव कार्यक्रम देख सकें। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य विद्यालयों में पूर्व से ही इस कार्यक्रम की तैयारी की गई थी, जहां टीव्ही सेट एवं प्रोजेक्टर हैं वहां पर आसपास के अधिक से अधिक छात्रों को आमंत्रित कर लाईव कार्यक्रम दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने छात्रों के प्रश्नों का जवाब सहजता से दिया और उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया। जिले के कार्यक्रम में भी छात्र-छात्राओं ने अनुशासित होकर ध्यान से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखा। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान अपनी जिज्ञासाओं को दूर करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल पूछे गये, जिस पर उन्होंने बच्चों को सटीक जवाब दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here