Anganwadi workers and women were sworn in at Satkar Bhavan in Masturi to vote and get others to vote
मस्तूरी।जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश तथा स्वीप के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में मस्तूरी जनपद में स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत आज मस्तूरी के सत्कार भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्रामीण महिलाओं को आगामी पंचायत निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। अधिकारियों ने सत प्रतिशत मतदान करने के लिए आवाहन किए। इस दौरान बड़ी संख्या मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका गांव की महिलाओं की उपस्थिति रही
मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद सत्कार भवन से पद यात्रा करते हुए ग्राम के विभिन्न मार्गो में रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
मतदान जागरूकता कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे आर भगत कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा डी एम एम उमेंद्र सिंह गुर्जर महिला बाल विकास अधिकारी मिलिंद द्विवेदी बी पी एम स्वर्ण लता लकड़ा बिहान कैडर्स, सुपरवाइजर आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायिका एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।






