पुसौर
षासन द्वारा सभी पंचायतों में तरह तरह के कल्याणकारी योजनायें चलाये जा रहे हैं जिसमें स्थानीय पंचायत प्रषासन की लापरवाही अथवा अज्ञानता वष कई जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकार की मुलभूत सुविधा नहीं मिल पाती है इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंषन, परिवार सहायता, पेयजल सुविधा, षौचालय, राषन वितरण आदि है। बिते षनिवार के पूर्वान्ह कोतासुरा में पुसौर थाना प्रभारी एस आर ध्रुव द्वारा जन चैपाल लगाया गया जहां ग्राम के लोगों के साथ सौहार्दपुर्ण वातावरण में उपस्थित जनता का हाल जानने की कोषिष की गई। इस बिच यहां जनपद सदस्य भवानीषंकर यादव, सरपंच सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी एवं आम जनता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सोना चांदी चमकाने का झांसा दे कर ठगने वालों के प्रति प्रकाष डाला गया वहीं बैंक संबंधी गंभीर जानकारी किसी से षेयर न करने की नसिहत दी गई। ज्ञात हो कि कोतासुरा कभी अतिसंवेदनषील ग्राम था जहां सालों पूर्व किसी के भुख से मरने को लेकर संसद से सडक तक की राजनीति हुई थी वहीं अनावष्यक सताये जाने का भी तथ्य सामने आये थे। पुलिस के प्रति आम जनता व्यवहार सामान्य नहीं होता इस भय को मिटाने पुलिस प्रषासन का जन चैपाल है। अति सरल और हंसी खुषी माहौल में थाना प्रभारी लोगों से मुखातिब हुये ताकि वे अपनी आप बिती निसंकोच व निडर होकर कह सके। इसी कडी में इन्हौने ग्राम के मुलभुत सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की।