Home Blog शपथ ग्रहण से पहले ही एक्शन मोड में नगर पालिका अध्यक्ष अरुण...

शपथ ग्रहण से पहले ही एक्शन मोड में नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक

0

Nagar Palika president Arun Kaushik in action mode even before oath taking

कांकेर। कांकेर नगर पालिका बनने के बाद 50 से अधिक वर्षो के बाद कांकेर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमाया है अध्यक्ष पद पर भाजपा के अरुण कौशिक सहित नगरपालिका के 21 में से 11 वार्डो पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद चुनकर आए हैं । नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद अरुण कौशिक शपथ ग्रहण से पहले ही शहर की समस्या को लेकर एक्शन मोड में दिख रहे हैं ।
आज सुबह अरुण कौशिक आम जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर व जनता की समस्याओ से रूबरू हुए ।
नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक सर्वप्रथम शहर के एकमात्र खेल मैदान नरहर देव पहुंचे जहां उन्होंने खिलाड़ियों से बात करते उनकी समस्या के बारे में जाना वह जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया । उसके बाद वे शहर के मुख्य मार्ग में भ्रमण करते हुए मस्जिद काम्प्लेक्स के सामने मुख्य मार्ग स्थित नाली से कचरा साफ करवाया ।
श्री कौशिक नया बस स्टैंड पहुंच लोगों की समस्याएं जानी वह शहर की साफ सफाई, समस्याओं को शपथ ग्रहण के पश्चात युद्ध स्तर पर हल करने की बात कही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 50 वर्षों से अधिक समय के बाद नगर पालिका की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ आई हैं। हम कांकेर शहर की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि उन्होंने शहर के विकास के लिए हम पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरेंगे और शपथ ग्रहण के पश्चात शहर व शहर वासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ क्रमबद्ध तरीके से हल करने का कार्य करेंगे ।
श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार होने के कारण शहर के विकास में किसी भी प्रकार की ना तो कमी करेंगे और ना ही कोताही बरतेंगे ।
कौशिक के साथ आमा पारा पार्षद बीरेंद्र साहू, अघन नगर पार्षद उत्तम यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, बाबा भोलानी आदि उपस्थित रहे ।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here