Home Blog निर्वाचन में लगे कर्मचारीयो द्वारा एजेंटों को गणन पर्चीनहीं देने का आरोप...

निर्वाचन में लगे कर्मचारीयो द्वारा एजेंटों को गणन पर्चीनहीं देने का आरोप धांधली की आशंका

0

Allegation that election workers did not give counting slips to agents
Fear of rigging

बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में चुनाव संपन्न हो गया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में कई प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से समर्थित उम्मीदवार सरोजनी रामनारायण भारद्वाज थे।
सरोजिनी राम नारायण भारद्वाज का आरोप है कि निर्वाचन कार्य में लगे पीठासीन अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में हमारे एजेंट को गढ़न पर्ची नहीं दी गई।

Ro.No - 13073/159

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी बावरे की धर्मपत्नी सतकली बावरे भी क्षेत्र क्रमांक 13 से उम्मीदवार थी भारद्वाज में आरोप लगाते हुए आशंका जारी कर कहा कि शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए शिक्षक शिक्षिकाओं की चुनाव में ड्यूटी लगती है भारद्वाज ने आशंका का व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी होने के कारण उनके प्रभाव से रिटर्निंग ऑफीसरों के द्वारा हमारे एजेंट कोकई मतदान केंद्रों में गणन पर्ची ही नहीं दिया गया जिससे साबित होता है कि कहीं ना कहीं धांधली कर हमें पराजित करने का षड्यंत्र चल रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी प्रवेश पैकरा से
इस विषय पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि गढ़न पर्ची देने की बूथ पर व्यवस्था थी प्रत्याशी के एजेंट के द्वारा मांगने पर दी जाती है एजेंट के द्वारा मांग करने पर दी गई हमने डेटा कार्यालय भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here