Home Blog सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

0

Husband and wife died tragically in a road accident

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। मृतकों की पहचान एस.एन. चतुर्वेदी और उनकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी के रूप में हुई है।

Ro.No - 13129/79

पारिवारिक समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, मृतक दंपति अपने गृह नगर रीवा में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। संभावना जताई जा रही है कि वापसी के दौरान, कार चला रहे ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

परिवार में छाया मातम

एस.एन. चतुर्वेदी डंपर ऑपरेटर थे और प्रगति नगर बी टाइप 277 में रहते थे। दंपति के तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और उनके भी परिवार हैं। इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

पोस्टमार्टम के बाद रीवा भेजे जाएंगे शव
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव रीवा भेजे जाएंगे, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here