Home Blog यह मेरी नहीं कार्यकर्ताओं तथा देवतुल्य आम मतदाताओं की जीत है,,,अरुणा चंद्र...

यह मेरी नहीं कार्यकर्ताओं तथा देवतुल्य आम मतदाताओं की जीत है,,,अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या

0

This is not my victory but the victory of the workers and the God-like common voters, Aruna Chandra Prakash Surya

भाजपा समर्थित जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11से अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने 5588मतों से की जीत दर्ज

Ro.No - 13129/79

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

मस्तूरी जनपद क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य हेतू क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंजली राजू सूर्यवंशी को 5588 मतों से हराया l इस जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11से कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया था।जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अंजली राजू सूर्यवंशी को 7358 ,भाजपा समर्थित प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या को 12946, संध्या तोमर को 2304, वोट सुलोचना लक्ष्मीनारायण को 3960, तुलसी राहुल सोनवानी को 5744 प्राप्त हुए l इस तरह अरुना चंदप्रकाश सूर्या ने 5588वोटो के अंतर से अंजलि राजू सूर्यवंशी को पराजित कर विजय हासिल की l इस जीत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में तथा आम मतदाताओं में अपार खुशी की लहर है विजय होने के पश्चात अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या ने जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी देवतुल्य मतदाताओं तथा अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह जीत मेरी नहीं आप लोगों की है आप लोगों के सहयोग से क्षेत्र का विकास आपके मार्गदर्शन से करेंगे तथा आम मतदाताओं को आभार तथा धन्यवाद कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here