Home Blog चुनाव हारने की खींज बढ रहा जानलेवा और दहषद गर्दी की ओर

चुनाव हारने की खींज बढ रहा जानलेवा और दहषद गर्दी की ओर

0

The frustration of losing the election is turning into a deadly and terrifying crowd

पुसौर / चुनाव हारने का हवाला देते हुये प्रत्याषी द्वारा घर के छप्पर को तोडने, घर के अंदर पत्थर मारने के साथ ही अष्लील जातिगत गाली गुप्तार करते हुये मारपीट करने, व एक के पैर में वार कर उसे जख्मी करने का रिपोर्ट मामला पहुंचा थाना।
17 फरवरी को चल रहे मतदान के बीच भी जहां पोलिंग बुथ में गडबडिया की गई वहीं मतगणना के बाद आये हुये परिणाम में खुन्नस खाये लोगों द्वारा पुनः गडबडी ही नहीं बल्कि हर वो मतदाता की तलाष की जा रही है जिसने इन्हें वोट नहीं दिया। उक्त वाकिया ग्राम पंचायत गोतमा की है जहां मतदान के समय जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी आना पडा था तब कहीं मतदान लंबे समय तक चलने के बाद संपन्न हो सका और गणना परिणाम भी सामने आये जिसमें तनुजा खीरसागर गुप्ता 160 मतों से विजयी हुये। उक्त चुनाव में 3 प्रत्याषी थे जिसमें से एक हारे हुये के द्वारा ग्राम गोतमा के डिपापारा निवासी 15 परिवारों के उपर वोट नहीं देने के एवज में कहर ढाया हुआ है। जानकारी के मुताविक उक्त वारदात 18 फरवरी के साढे नौ बजे रात की है जहां उक्त हारे हुये प्रत्याषी ने अपने लगभग 50 समर्थकों के साथ लाठी डंडे से लेस होकर उक्त डिपापारा आया और कहा कि तुम लोग केषापाली वाले प्रत्याषी को वोट दिये हो तुम लोग यहां मत रहो जाओ केषापाली जाओ कहा और जातिगत अष्लील गाली गलौज करते हुये इनके मकान के छप्पर को तोडा, दरवाजों में पत्थर मारें वहीं एक के पैर में चोट लगने से खुन भी बहा और यहां का एक व्यक्ति इनके डर से दुर अपने परिजनों के घर जाकर सोया। उक्त घटना की सुचना देर रात को गोतमा के पुर्व सरपंच आषीश कुमार गुप्ता तथा वर्तमान नव निर्वाचित सरपंच तनुजा खीरसागर गुप्ता के पुत्र ने थाना व एस पी कार्यालय को दिया और सुबह लगभग 11 बजे बुधवार को आहत और पिडित सभी लोगों ने उक्ताषय का रिपोर्ट दर्ज करवाया है। जिसमें ज्यादातर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के गरीब लोग है और रोजी कर जीवनयापन करते है इनका कहना है बिते पंचायत चुनाव में मतदान कर अपने घर में थे कि 18 फरवरी2025 के रात लगभग साढे नौ बजे सरपंच चुनाव में हारे हुये लोगों तथा उसके कुछ समर्थकों जिसमें गोतमा के अषोक गुप्ता सरपंच प्रत्याषी बिलासिनी गुप्ता का पति, बसंत प्रधान, राजु गुप्ता, गोपाल गुप्ता, दिनेष गुप्ता, समीर गुप्ता, रंजन गुप्ता, जगन्नाथ प्रधान, कमलेष गुप्ता, षषि प्रधान आदि अपने लगभग 50 लोगों के साथ लाठी डंडे से लेस होते हुये आकर हमारे घर के पहले छप्पर तोडे उसके बाद घर के दरवाजे को तोड फोड किये, घर के सामने सीसी बोतल फोडे और घर से निकलो तुम लोग हमें वोट नहीं दिये हो तुम गोतमा में नहीं रह सकते बोल कर अष्लील जातिगत गाली गलौज किये जिसमें एक के पैर को पत्थर से मारा गया जिससे उसका पैर में गहरा चोट लगा है। उक्त दहषतगर्दी से हम बिते रात परेषान रहे, हमारे जानमाल का भय बना रहा इसी बीच थाना प्रभारी को फोन कर सुचना दिये थे जिनके आने पर मामला थोडा षांत हुआ। चुनाव को लेकर हमारे उपर कभी भी किसी भी प्रकार के हरकत कर सकते हैं ऐसे स्थिति में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गारंटी न होने से हमारे उपर कुछ भी हो सकता है और भविश्य में हम चुनाव में षामिल नहीं हो सकते। उल्लेखनीय है कि उक्त दहषत के षिकार में से एक परिवार ऐसा है जिसमें एक 70 वर्शीय गुंगी महिला है एवं उसके घर छोटे छोटे बच्चे व सयाने बालिकांये हैं जिनके उपर यह आफत काफी भारी पडा जिनका रो रो कर बुरा हाल है। यह घटना ग्रामीण लोक तंत्र की खुबसुरती को तार तार करने में कोई कसर नहीं छोडी है क्षेत्र के इतिहास में वोट नहीं देने के एवज में संबंधितों पर इतना अत्याचार का मामला पहला है बहरहाल पिडित परिवार जन घर में दुबक कर है जिन्हें बाहर जाने में भय लग रहा है और वो अब अपनी रोजी रोटी से भी मरहुम हो सकते हैं और भुखों मरने की नौबत भी आ सकती है। ऐसे मामले की नजाकत को देखते हुये षासन को तत्काल कार्यवाही करने की जरूरत है।
क्या कहते हैं टीआई आर के बनजारेः थाना प्रभारी चुनाव में व्यस्त होने पर इन्हौने दुरभाश पर बताया कि मामले का जांच जायेगा जिसमें दोशी पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही होगी।

Ro.No - 13129/79

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here