Development of people and area is of utmost importance for me,,, Dilip Lahariya
प्रमोद अवस्थी मस्तूरी



मस्तूरी। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-पंचायत बिनौरी के आश्रित ग्राम हरदी में कृषि उपज बोर्ड मंडी मद से लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया के लगातार प्रयास के द्वारा स्वीकृत 15.30 लाख रूपये की लागत राशि से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी ने सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया भूमि पूजन के पश्चात लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया ने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे लिए मस्तूरी क्षेत्र के जनता एवं क्षेत्र का विकास सर्वोपरि है जो निरंतर जारी रहेगा उन्होंने कहा कि रोड शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रहेगा। भूमि पूजन के समय ग्राम-पंचायत बिनौरी तथा आश्रित ग्राम हरदी के जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।