Foundation day of Zumba Power Yoga Institute was celebrated with enthusiasm Manju Jangde Babita Rathore
जांजगीर-चांपा। फिटनस और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने वाले प्रतिष्ठित संस्थान “जुंबा पावर योगा” का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम और उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस खास अवसर पर योग, जुंबा, मेडिटेशन और हेल्थ अवेयरनेस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों और फिटनेस प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।



योग और जुंबा से फिटनेस की नई प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान संस्थान की संचालक मंजू जांगड़े और बबीता राठौर ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए योग और फिटनेस के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने कहा,
“स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है। योग और जुंबा न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है।”
फिटनेस चैलेंज और सम्मान समारोह बना आकर्षण
कार्यक्रम में फिटनेस चैलेंज, लाइव डेमो सेशन और हेल्थ अवेयरनेस टॉक का आयोजन किया गया। इसके अलावा, संस्थान के बेहतरीन प्रशिक्षकों और नियमित योग साधकों को सम्मानित भी किया गया।
स्थापना दिवस समारोह में शामिल सभी लोगों ने फिटनेस और योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और संस्थान को भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने की शुभकामनाएं दीं।