Election of Rajput Kshatriya Mahasabha sub-committee on March 16
कांकेर। राजपूत क्षत्रिय महासभा उप समिति कांकेर द्वारा सृजित समस्त उप समितियां का निर्वाचन दो चरणों में संपन्न होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महासभा के निर्देशानुसार कांकेर उप समिति का निर्वाचन, नामांकन प्रक्रिया 16 मार्च को महाराणा प्रताप मंगल भवन बरदेभाठा में 9 से 3 बजे तक केंद्रीय पर्यवेक्षक दल के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। महासभा द्वारा उप समिति के लिए सृजित कुल 17 पदों के लिए निर्वाचन होगा। नामांकन दिवस को निर्विरोध की स्थिति में पर्यवेक्षकों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी की अधिकृत घोषणा की जावेगी। उक्त तिथि को उप समिति के नामांकन दिवस को अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे। निर्वाचन में उप समिति के सक्रिय सदस्यों के ही द्वारा नामांकन भरा जावेगा। उक्त जानकारी उप समिती कांकेर के सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी डॉ. मिलाप सिंह ठाकुर ने दी है।


