उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाएं हुई सम्मानित, महिला बाल विकास का आयोजन








बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा मातृशक्तियों के सम्मान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम बीजापुर शहर के हृदय स्थल सांस्कृतिक भवन मैदान परिसर पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर एथलेटिक्स, 100, 400 मीटर लंबी दौड़, तवा फेक, व्हालीबाल, बैडमिंटन सहित रंगोली, मेहंदी इत्यादि विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं विभिन्न विभागों में कार्यरत मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, नगरपालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकसित समाज में महिलाओं के योगदान को विस्तृत रूप से बताया अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता एवं महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण नगरपालिका उपाध्यक्ष भुवन चौहान एवं नवनिर्वाचित पार्षदगण, प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास कांता मशराम तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।