बिलाईगढ़ – कृषि विभाग बिलाईगढ द्वारा एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजनांतर्गत एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम नवापारा पण्डरीपानी में किया गया जिसमें कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी शामिल हो कर विभाग की संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।कृष्ण कुमार साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिलाईगढ ने किसान समृद्धि, किसान सम्मान निधि,कृषक उन्नति योजना,सौर सुजला,शाकम्भरी योजना,सूक्ष्म सिंचाई योजना,कृषि यंत्रीकरण,पोष्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट,जैविक खेती,दलहन तिलहन क्षेत्र विस्तार आदि की जानकारी दिये। कृषि वैज्ञानिक के रूप में सेवा निवृत कृषि अधिकारी पी के घृतलहरे ने धान की खेती के वैज्ञानिक तकनिकी से अवगत कराते हुये मिट्टी परीक्षण,प्रमाणित बीज उपयोग एवं पुष्ट बीज चयन,कतार बोनी,रोपा विधि,संतुलित खाद,जैविक खाद ,जैविक दवाई,निंदानाशक उपयोग,फसल उपचार,प्रदर्शन खेती की विस्तृत जानकारी दी गयी।पशु चिकित्सा अधिकारी डा रविन्द्र कुर्रे ने उन्नत पशुपालन की विधि के साथ पशुओं के रोग उपचार की जानकारी दिये।मौके पर सरपंच नीरा साहू,बसंती कंमल,भेषराम साहू,तीजराम यादव,सोमती कमल,गीताराम कमल,लोकनाथ लहरे,आत्माराम निराला,मेलाराम कमल,तुलसी साहू,श्यामला साहू,श्यामलाल कमल,बब्लू साहू,टीकाराम कमल,खेताराम कमल,जनीराम कमल,छतबाई कमल सहित स्टाफ से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामगुलाल साहू, बीटीएम प्रकाश कुमार थवाईत,एटीएम हरीशकुमार,प्रिया भगत सहित कृषक जन भारी संख्या में शामिल रहे।बी टी एम ने आत्मा योजना की बारिकीयों से कृषको को अवगत कराते योजनाओं का लाभ लेने अपिल किये।सभी कृषकों को अपने भूमि का आधार सीडिंग के साथ पंजीयन कराने सुझाव दिया गया।







