I donated blood, you should also do so, appeals Collector Sambit Mishra
रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचा कर बने रोल मॉडल
Ro.No - 13073/159







बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में पहली बार एक आईएएस अधिकारी ने रक्तदान कर अपना मानवता वह समाज में सबका जिम्मेदारी होता इसका परिचय दिया है। आपको बता दें कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी संबित मिश्रा ने रेडक्रॉस सोसायटी के बैनर तले जिला अस्पताल बीजापुर में रक्तदान किया साथ ही जिले के जनमानस को रक्तदान कर जरुरतमंद लोगों के जीवन बचाने के लिए अपना बहुमूल्य रक्त का समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ रत्ना ठाकुर, जिला संगठक भारतीय रेड क्रॉस नरवेद सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं चिकित्सक मौजूद थे।