बीजापुर संभावनाओं वाला जिला है यहां काम करना सुखद अनुभव – राजेन्द्र कुमार कटारा
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – बीजापुर से स्थानांतरित होकर संचालक एससीआरटी के पद पर पदस्थ किये गये 2013 बैच के आईएएस राजेन्द्र कुमार कटारा को जिला कार्यालय में भावभिनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिले के अधिकारियों ने निवर्तमान कलेक्टर कटारा के कार्यकाल को अविष्मरणीय और जनहितकारी बताते हुए उनके कार्यकाल की भूरी-भूरी सराहना की। जिला के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा कि बीजापुर जिला संभावनाओं से परिपूर्ण युक्त जिला है यहां काम करना एक सुखद अनुभव है। जहां चुनौतियां होती है वहां मिशन मोड़ में कार्य करना होता है और हमने योजनाबद्ध तरीके से सभी विभागों से समन्वय कर अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को ले जाने का प्रयास किया है। शिक्षा, सड़क, बिजली, ग्रामीण विकास एवं संचार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जो कार्य हो पाये हैं उनमें जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय है। प्रशासन में बेहतर कार्य करने के लिए तनावमुक्त होकर स्पष्ट लक्ष्य के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना आवश्यक होता है इस तरह का वातावरण जिले में तैयार किया गया है। जिसका परिणाम हम सब देख रहे हैं। सकारात्मक सोच के साथ कोई भी कार्य किया जाये तो छोटी-मोटी बाधाएं मायने नहीं रखती और हमें सफलता के अंतिम छोर तक ले जाती है। जिले में शासन की योजनाओं का विस्तार पहुंचविहीन और दूरस्थ ईलाकों में हम सबने किया इसका श्रेय जिले के अधिकारियों को जाता है। मेरा विश्वास है कि बीजापुर जिला आने वाले समय में राज्य के बेहतर जिलों में शामिल होगा और यहां के विकास कार्य जनमानस के लिए अनुकर्णी होंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर विकास सर्वे, उत्तम पंचारी, दिलीप उईके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास केएस मसराम, सीएमएचओ अजय रामटेके, डीईओ बीआर बघेल सहित विभागीय अधिकारियों ने निवर्तमान कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा कर नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।