Home Blog सत्कार भवन मस्तूरी में नव निर्वाचित* सरपंचो का प्रथम सम्मेलन हुआ संपन्न...

सत्कार भवन मस्तूरी में नव निर्वाचित* सरपंचो का प्रथम सम्मेलन हुआ संपन्न सीईओ जे आर भगत ने दी विभिन्न जानकारियां

0

The first conference of the newly elected Sarpanches was held at Satkar Bhavan Masturi. CEO JR Bhagat provided various information.

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

Ro.No - 13073/159

मस्तूरी। मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव के बाद निर्वाचित सरपंचों को पंचायतों की गतिविधियों व प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ ही पंचायतीराज व्यवस्था से अवगत कराने जनपद पंचायत क्षेत्र के नव निर्वाचित सरपंचों का आज प्रथम सम्मेलन का कार्यक्रम 12 मार्च को जनपद पंचायत के सत्कार भवन मस्तूरी में हुआ। सरपंचों के सम्मेलन का उद्देश्य पंचायतों में चुनकर आए नए सरपंच और उप सरपंचों को पंचायतीराज अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराना था।जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे आर भगत ने नव निर्वाचित सरपंचों को शासन की विभिन्न प्रकार के कार्यों से अवगत करते हुए कहा कि जिस मद की राशी पंचायत के खाते में आएगा और जिस काम के लिए आएगा वही काम करना होगा। मनरेगा के कार्यों की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी स्वच्छता की जानकारी ग्राम विकास की जानकारी तथा अन्य कई प्रकार की जानकारी दी गई।

इस प्रथम सम्मेलन के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे आर भगत कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा, बी एल कुर्रे, एस डी ओ अमित बंजारे कुजूर तथा अन्य अधिकारियों के साथ सरपंच मेघनाथ खांडेकर नरेंद्र वस्त्रकार, छवि सेन बंजारे, साहेब लाल कुर्रे,अजय सुमन, दीप चन्द वस्त्रकार साहिल मधुकर, संतोष गढ़ेवाल, अशोक केवट तथा सैकड़ो की संख्या में सरपंच उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here