Additional SP took stock of the situation to ensure law and order during Holi, a meeting was held in Mahmad, Lalkhadan to maintain peace and order
मस्तूरी।होली पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने ग्राम पंचायत महमंद एवं लालखदान मेडिकल के सामने में बैठक कर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से सुरक्षा को लेकर चर्चा की। इस दौरान थाना प्रभारी तोरवा अभय सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ग्राम सरपंच और उप सरपंच मनोज सिंह ठाकुर, ओम सूर्या समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।







जनता से लिया फीडबैक, कहा किसी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे
बैठक में एडिशनल एसपी ने स्थानीय नागरिकों से पुलिसिंग पर उनकी राय जानी और पूछा कि कानून व्यवस्था में क्या सुधार की जरूरत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और किसी भी प्रकार के अपराध या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं दो महीने बाद फिर आऊंगा और देखूंगा कि कितनी बेहतरी आई है।”
गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश
बैठक में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि होली के दौरान शरारती तत्वों पर सख्त नजर रखी जाएगी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। वहीं सूर्या ने सुझाव दिया कि कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाई जाए।
संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता
होली के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि, हुड़दंग या नशे में गाड़ी चलाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस टीमों को संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी राय दी और कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के सुझाव दिए। एडिशनल एसपी ने सभी से अपील किया कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और कानून का पालन करें।