Home Blog समग्र शिक्षा रायपुर निर्देशन पर डीईओ, डीएमसी अधिकािरयों के नेतृत्व में विकासखंड...

समग्र शिक्षा रायपुर निर्देशन पर डीईओ, डीएमसी अधिकािरयों के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न

0

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिले के चारों विकासखंडों में हुआ

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी एल एल धनेलिया, जिला मिशन समन्वयक कमलदास झाड़ी एवं सहायक परियोजना समन्वयक वेंकट रमन के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता जिले के चारों विकासखंडों के ब्लॉक मुख्यालय में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में संकुलों से एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी स्तर से चयनित तीन-तीन प्रतिभागियों को आमंत्रित कर विकासखंड स्तरीय एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक विकासखंड से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी स्तर से कुल 24 प्रतिभागियों का चयन किया गया। एलिमेंट्री स्तर क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड भैरमगढ़ एलिमेंट्री स्तर से मुनमुन यादव प्रथम, सुजीता पैगर द्वितीय एवं लखन कुंजाम तृतीय तथा विकासखंड उसूर से मंजू चिकुड़ प्रथम, चौतन्य निषाद द्वितीय, श्रावणी तृतीय, विकासखंड बीजापुर से सरस्वती लेकाम प्रथम, सुनीता गोटा द्वितीय, प्रियांशु काका तृतीय, विकासखंड भोपालपटनम से सुजाता प्रथम, आर्यन पूनेम द्वितीय, रोहित करपम तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सेकेंडरी स्तर विकासखंड भैरमगढ़ से श्रेया पटेल प्रथम, लता यादव द्वितीय, राजेश मंडावी तृतीय, विकासखंड उसूर से इंदु काका प्रथम, फूलमती लेकाम द्वितीय, रोहित जव्वा तृतीय, विकासखंड बीजापुर से सेवंती वारगेम प्रथम, रेणुका कोरसा द्वितीय, महेश्वरी सोन्ला तृतीय, विकासखंड भोपालपटनम से श्रेया कुम्मर प्रथम, कृतिका वासम द्वितीय, दिव्या टिंगे तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में अजय आईटी विशेषज्ञ, ललित निषाद लिटरेसी, घनश्याम साहू न्यूमेरेसी और शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में फोटो सेशन पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here