Home छत्तीसगढ़ औपचारिकेत्तर शिक्षकों के संबंध में शीघ्र निर्णय लेंगे ओपी

औपचारिकेत्तर शिक्षकों के संबंध में शीघ्र निर्णय लेंगे ओपी

0

पुसौर
प्रदेष के लगभग 5000 षासकीय औपचारिकेत्तर षिक्षकों का भविश्य पिछले लगभग 20 वर्शो से अधर में लटका हुआ है जबकि देष के अन्य प्रदेषों में उक्त औपचारिकेत्तर षिक्षक षासकीय नौकरी पेषे में रहकर सेवा निवृत्त होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। उक्ताषय को लेकर संगठन के प्रान्ताध्यक्ष टिकेष्वर यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुर्व सरकारों के समक्ष यह तथ्य रखा था और अब नये एवं अति संवेदनषील भाजपा सरकार के समक्ष भी औपचारिकेत्तर षिक्षकों को तत्काल नौकरी देने को लेकर आवेदन किये हैं इसी कडी में प्रदेष के वित्त मंत्री ओपी चैधरी को आवेदन किया जिसमें इन्हौने ने तत्काल निर्णय लेने की बात कही जिससे औपचारिकेत्तर षिक्षकों में एक नई आस जगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here