Home छत्तीसगढ़ श्रीराम का दिवाना मुकेश सिदार अयोध्या पैदल रवाना

श्रीराम का दिवाना मुकेश सिदार अयोध्या पैदल रवाना

0

पुसौर
पुसौर तहसील ग्राम तडोला से मुकेष सिदार नाम का युवक 3 जनवरी से अयोध्या के लिये अकेले ही पैदल चल कर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक वह अम्बिकापुर पहुंच गया है। क्षेत्र में उक्त आदिवासी नवयुवक मुकेष सिदार के संकल्प और साहस की सराहना क्षेत्र के लोग कर रहे हैं वहीं पुसौर वासियों की परमपिता परमात्मा से प्रार्थना भी है कि उसकी पदयात्रा संपूर्ण व सफल हो तथा खासकर नवयुवकों में भक्तिमय आध्यात्मिक चेतना का विकास हो। उल्लेखनीय है कि पुसौर से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम तडोला निवासी मुकेष सिदार पिता घनष्याम सिदार सामान्य गरीब किसान परिवार से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here